चमोली/देहरादून 20 सितम्बर, उत्तराखंड में सितंबर माह में भी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सोमवार तड़के चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लाक के पंगती गांव में भारी बारिश और बादल फटने से इलाके में भारी तबाही हुई है। वहीं मलबे से कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे भी बंद हो गया है। मार्ग को खोलने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया गया है। आवासीय मकानों में भी मलबा घुस गया है। उधर, भूस्खलन से कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे भी बंद हो गया है। वहीं, दूसरी ओर ऋषिकेश की चंद्रभागा नदी अचानक उफान पर आ गई। इससे चंद्रभागा पुल के नीचे खड़े लोडर वाहन वहां फंस गए। इसके साथ ही कई वाहन मलवे में दबे हैं। बादल फटने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में अधिक बारिश से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं।
आज सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर बादल फटने के बाद पहाड़ी से आया कहर बारिश के पानी के साथ भारी मलबा बीआरओ के मजदूरो के टेंटों ऊपर आ गया, जिससे वहां करीब 15 टेन्ट मलबे के नीचे दब गये। हालांकि अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है। वहीं ऋषिकेश की चंद्रभागा नदी अचानक उफान पर आ गई। इससे चंद्रभागा पुल के नीचे खड़े लोडर वाहन वहां फंस गए। मौसम विभाग ने चार दिन तक देहरादून व नैनीताल समेत पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।