देहरादून 5 अप्रैल, बीती 2 अप्रैल को थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून में मीनू थापा निवासी टर्नर रोड द्वारा सूचना दी गई जी उसकी मोटरसाइकिल uk07-बीयू-1592 होंडा शाइन को किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा राजपुर रोड चोरी कर ले गया था। जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 144/21 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया। इस संबंध में एसपी सिटी सरिता डोबाल के निर्देशानुसार सीओ सिटी शेखर सुयाल के देखरेख में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। अलग-अलग टीमों के द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो पता चला कि इसी हुलिए के एक व्यक्ति द्वारा थाना डालनवाला क्षेत्र से भी दो स्कूटी चोरी की गई है जिस पर थाना कोतवाली नगर और डालनवाला द्वारा संयुक्त रूप से टीमें गठित कर अभियुक्त के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि उक्त हुलिए का व्यक्ति नकुड़ सहारनपुर का रहने वाला है जो राजपुर रोड पर ही किसी कोठी में रात में ड्यूटी करता है कोठी में जाकर जानकारी की गई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम विशाल वर्मा है पुत्र प्रवेश वर्मा निवासी ग्राम जसोला गढ़ थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, जो एक हफ्ते से घर गया था और अभी तक वापस नहीं आया है जिस पर दोनों थानों की संयुक्त टीमों द्वारा नकुड़ सहारनपुर जा कर अभियुक्त विशाल वर्मा को गिरफ्तार किया गया और अमित की निशानदेही पर एक मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की गई जिन के संबंध में थाना कोतवाली नगर एवं थाना डालनवाला पर पूर्व से अभियोग पंजीकृत है अभियुक्त को बरामद माल के थाने लाया गया जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त विशाल वर्मा पुत्र प्रवेश वर्मा निवासी ग्राम जसोला गढ़ थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि वह लगभग 1 माह पूर्व से राजपुर रोड पर किसी कोठी पर काम करता है तथा रात की ड्यूटी करता था तथा दिन भर बाजार में घूमते हुए जिन भी गाड़ियों पर कोई चाबी लग जाती तो उन्हें चुराकर उसी दिन तुरंत नकुड़ सहारनपुर ले जाता था और वहां गाड़ियों को किसी खाली प्लॉट में झाड़ी में छुपा कर रख देता था तथा दिनांक 26 मार्च जब वह तीसरी स्कूटी चुरा कर वापस नकुड़ जा रहा था तो गागलहेडी के पास एक्सीडेंट हो गया था जिससे उसके हाथ पर चोट लग गई थी और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई थी इस कारण वह वापस देहरादून नहीं आ पाया और वह नशे के आदी हो गया था तो इसलिए घर वालों ने उससे बात करना बंद कर दिया था इसलिए अपना खर्चा चलाने के लिए वह चोरी किया करता है।
एक मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की गई जिनके नंबर इस प्रकार हैं
UK07-BU-15 होंडा शाइन
UK07-AE-5095 एविएटर
UK07-DJ-8319 सुजुकी एक्सेस