- यह “आले प्रोडक्शन ” द्वारा निर्मित प्रथम गोर्खाली गीत एलबम है
- हँसिलो मुहार का अर्थ है, हँसता हुआ चेहरा
देहरादून, गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशा सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे “आले प्रोडक्शन ” द्वारा निर्मित प्रथम गोर्खाली गीत एलबम “हँसिलो मुहार ” का विमोचन किया गया। इस अवसर पर ले जनरल राम सिंह प्रधान, राज्यमंत्री लै टीडीभूटिया, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, आचार्य सुशांतराज ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया एवं ” हँसिलो मुहार” गीत एलबम का विमोचन किया गया। अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने आले प्रोडक्शन की समस्त टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस गीत एलबम की गायिका मनीषा आले एवं गायक आशीष ठाकुर ने बतायाकि ये उनका प्रथम प्रयास है और आशा है कि यह सबको पसंद आयेगा | जल्द ही वे अपना अगला गीत एलबम भी प्रस्तुत करेंगे। हँसिलो मुहार का अर्थ है, हँसता हुआ चेहरा। इस मनमोहक गीत एलबम के निर्देशक दिनेश सिंह क्षेत्री है और छायांकन कैमरामैन जयवीर डोगरा और इस एल्बम मे कलाकार विधि खड़का, प्रद्युम प्रताप गुरूंग आकृति ठकुरी एवं प्रलेश शर्मा ने अभिनय किया है। कोरियोग्राफर दिव्या एवं अनिश शाही ने एल्बम के सभी गीतों को कोरियोग्राफर दिव्या एवं अनिश शाही ने एल्बम के सभी गीतों को बड़े ही सुन्दर ढंग कोरियिग्राफ किया है कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभा शाह ने किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे सभा के पूर्व अध्यक्ष कर्नल बीएस क्षेत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ,बीके बराल, राजन बस्नेत , नरेंद्र गुरूंग ,शमशेर थापा , भूपेंद्र अधिकारी, सूर्य विक्रम शाही, संध्या थापा, जितेंद्र खत्री, संजय मल्ल, निरूपा ठाकुर एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।