स्पा सेंटर में छापामारी कर पुलिस एक्ट के तहत 9 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया
देहरादून 21 मार्च, एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा पूर्व में स्पा सेंटर की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए थे
उक्त क्रम में आज रविवार को एसपी सिटी सरिता डोभाल व सीओ सिटी शेखर सुयाल के निर्देशन में थाना बसंत बिहार पुलिस द्वारा द्वारा थाना क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त आकस्मिक चैकिंग में सेरिनो स्पा सेंटर जीएमएस रोड देहरादून पर छापेमारी कार्यवाही के दौरान पूर्व में जारी गाइडलाइन का उल्लंघन होने एवं पूर्व में चेतावनी जारी करने के बावजूद भी निर्धारित प्रारूप में सूचना ना रखने के कारण स्पा सेंटर स्वामी एवं संचालक के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 9000/- रुपए का जुर्माना वसूला गया । स्पा सेंटर को पूर्णत: बन्द कराए जाने की कार्यवाही की जा रही है ।