देहरादून, प्रेमनगर देर रात लगभग एक बजे 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि साईलोक कॉलोनी झाझरा में कुछ लोगों के बीच लड़ाई के दौरान फायर किया गया हैं। इस सूचना मिलते ही सीओ मंसूरी, एसओ प्रेमनगर व पुलिसकर्मी मौके पर गए तो मौके पर अरमान पुत्र मेघराज निवासी रामपुर मनिहारान सहारनपुर यूपी मिला, जिससे पूछताछ पर पता चला कि वह अपने दोस्तों के साथ साई लोक कॉलोनी अपार्टमेंट में बर्थ डे पार्टी कर रहा था, इसी बीच रोहन व विजयंत, जिन्हें वह पहले से जानता था और उनके द्वारा पहले भी कई बार हमारे साथ गाली गलौज मारपीट कर चुके हैं तथा वह हमसे रजिश रखते है, हमारे अपार्टमेंट में आये और रोहन के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए हमारे साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान उसके द्वारा देसी तमंचा निकाल कर हम पर फायर कर दिया और फायर करने के बाद रोहन व विजयन्त अपनी सफारी गाड़ी लेकर भाग गए। घटना के संबंध में अरमान के द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर रोहन के विरुद्ध धारा 323,504,506,452,307 भदवि का मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार, एसपी सिटी सरिता डोबाल व सीओ मंसूरी के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसओ प्रेमनगर द्वारा टीमें गठित की गई। टीमों द्वारा मुकदमे की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में अभियुक्त गणों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर झाझरा आडवाणी पुल के पास टीम द्वारा रोहन व विजयंत को गिरफ्तार किया तथा तलाशी पर उनके कब्जे से एक देसी तमंचा व 11 कारतूस भी बरामद हुए। अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना प्रेमनगर लाया गया तथा दोनों अभियुक्तों को क़ानूनी कार्यवाही के लिए कोर्ट मे पेश किया जा रहा है।