10.3 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

देहरादून 17 मार्च, असहाय जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स, समाजसेवियों, पत्रकारों को कोरोना वारियर्स प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया l
रीठा मंडी स्थित एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की आरम्भता ईश्वर बन्दना से हुई l असहाय जन कल्याण सेवा समिति के उपाध्यक्ष सेवा सिंह मठारू ने आये हुए गणमान्य सज्जनों का स्वागत किया एवं अपना अमूल्य प्रदान करने के लिये धन्यवाद दियाl
समिति अध्यक्षा श्रीमति बलबीर नौटियाल ने समिति के द्वारा कोविड-19 के दौरान समाजहित में किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि संस्था की महिलाओं से कपड़े के मास्क बनवाये गये जिससे उनको रोजगार देकर आर्थिक सहयोग भी किया l समिति द्वारा 15, 000 से भी ज्यादा मास्क दून हॉस्पिटल, कोरोनेशन, आई एम ऐ ब्लड बैंक, पुलिस चौकी लखीबाग़, लक्ष्मण चौकं, पटेल नगर, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, पजाबी महासभा, जी जी आई सी स्कूल लखीबाग एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, सेनिटाइज़र, आयुष काहड़ा एवं आर्सेनिक अलवा30 बांटे, समिति ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया l
सम्मानित होने वालों में हिमाचल टाइम्स की न्यूज़ एडीटर कु. रचना पांधी, हिमाचल टाइम्स की एडीटर कु. इन्द्राणी पांधी, डॉ. पी एस तनेजा, एम बी बी एस, एम डी, वरिष्ठ पत्रकार आशीष कुमार, शिक्षिका परमिंदर कौर, सुरजीत कौर, बलजीत कौर, जसमीत कौर, पूजा सेठी, अमृत कौर, रणबीर कौर, कुलदीप कौर आदि शामिल हैं l
समिति की संरक्षक श्रीमति इंदु प्रधान ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया इस अवसर पर समिति अध्यक्षा श्रीमति बलबीर नौटियाल, उपाध्यक्ष सेवा सिंह मठारू, सचिव राखी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उर्मिला शर्मा, निशु शर्मा, अवनीत कौर, शिल्पी शर्मा, पूजा तोमर,, रीटा, आशमा परवीन आदि उपस्थित थे l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!