देहरादून 8 फरवरी, एसएसपी देहरादून डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने जिले में रह रहे किरायेदारों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के पुलिस वेरिफिकेशन के लिए अभियान चलाने का आदेश दिए थे। जिसके अंतर्गत एसपी सिटी सरिता डोभाल सियोल सीओ सदर अनुज कुमार के निर्देशों के अनुसार एसओ पटेल नगर प्रदीप कुमार राणा के नेतृत्व में 10 टीमें बनाकर एमडीडीए कॉलोनी, आईएसबीटी में शाम के समय सेक्टर वाइज़ डोर टू डोर पुलिस वेरीफिकेशन की कार्यवाही की गई।
एमडीडीए की इन कॉलोनियों के संबंध में पूर्व में बहुत सारी शिकायतें मिल रही थी कि मकान मालिक थोड़े थोड़े समय के लिए बाहरी लोगों को मकान किराए पर दे रहे थे और इनसे किराए के नाम पर मोटा रकम ले लेते हैं और उनका वेरिफिकेशन भी नहीं कराते तथा मकान मालिक भी उस मकान में नहीं रहते हैं जिससे बाहरी संदिग्ध लोगों की के कम समय तक रहने के कारण क्षेत्र में अपराध करने की संभावना बढ़ जाती है। इस तरह संदिग्ध अपराध करने के बाद अभियुक्त अथवा आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हो जाते हैं। ऐसे मकान मालिक के द्वारा सत्यापन ना कराने पर कुल 22 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत 2 लाख 20 हजार रूपये चालान की कार्यवाही की गई है एसएसपी देहरादून ने कहा भविष्य में भी इस तरह की आकस्मिक रूप से करवाई एवं अभियान चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि मकान मालिक अपनी किरायेदारों का पुलिस वेरीफिकेशन जरूर कराएं और चालान की कार्यवाही से बचें।




