लखनऊ, एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने वरिष्ठ टीवी पत्रकार कमाल खान का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में आज सुबह कमाल खान का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। बताया जा रहा है कि कमाल को सुबह करीब साढ़े सात बजे हार्ट अटैक आया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।कमाल खान की शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी। वह अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे। शुक्रवार तड़के उन्होंने वहीं अंतिम सांसें लीं।
कमाल खान के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मायावती, समाजवादी पार्टी समेत कई मशहूर लोगों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे पत्रकारिता जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति बताई और उन्होंने कमाल खान के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। योगी ने कहा कि पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है। कमाल खान चौथे स्तंभ व निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। पत्रकारिता जगत के कई हस्तियों ने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।