देहरादून, 22 दिसंबर। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बंगाली कोठी स्थित अकोला रेस्टोरेंट में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा एक भव्य महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने मातृशक्ति को संबोधित किया। इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में महिलाओं की भूमिका ऐतिहासिक और निर्णायक रही है। उन्होंने कहा कि आज जब प्रदेश बेरोज़गारी, महंगाई, पलायन और जनहित से जुड़ी मूलभूत समस्याओं के बोझ तले दबा हुआ है, तब एक बार फिर राज्य की महिलाओं को आगे लाकर ही उत्तराखंड को प्रगति के मार्ग पर ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मातृशक्ति को सम्मान, अधिकार और नेतृत्व देने के लिए संकल्पबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नववर्ष के अवसर पर शीघ्र ही धर्मपुर विधानसभा स्तर पर एक “मातृशक्ति सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र की सक्रिय, संघर्षशील एवं प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अनीता सकलानी, उमा पंवार, मंकला थापा, रजनी नेगी, स्वाति नेगी, बिपाशा बिष्ट, लक्ष्मी देवी, दीपा बिंजोला सहित कई महिलाओं को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता हरि प्रसाद भट्ट, ललित भद्री, विकास नेगी, आयुष सेमवाल, नरेश सकलानी, महेश जोशी, हेमंत उप्रेती, आदर्श सूद, गगन चाचर, अनिल नेगी, करण कनोजिया, दलबीर सिंह बर्थवाल, आनंद बिष्ट, अमन सिंह, अभय कथूरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




