14.3 C
Dehradun
Friday, December 19, 2025


spot_img

छात्र दल ने किया हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित

श्रीनगर (गढ़वाल) 20 दिसंबर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र दल ने आईआईटी बॉम्बे के एंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा आयोजित नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज (एनईसी) में चौथा स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के उपरांत छात्र दल ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति ने छात्र दल को इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए विद्यार्थियों की मेहनत, नवोन्मेषी सोच और उद्यमशीलता क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ विश्वविद्यालय में नवाचार एवं उद्यमशीलता की संस्कृति को भी सशक्त करती हैं। गढ़वाल विवि के मुख्य छात्र सलाहकार प्रो. एमएम सेमवाल ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन, समर्पण और निरंतर प्रयास को सफलता का आधार बताया। इस अवसर पर टीम लीडर सूरज कुमार ने बताया कि इस सफलता में टीमवर्क की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान आई चुनौतियों, प्राप्त अनुभवों तथा सीखों को साझा किया और अपने नवोन्मेषी विचार का एक प्रोटोटाइप कुलपति के समक्ष प्रस्तुत किया। चर्चा के उपरांत कुलपति ने उन्हें अपने विचार को और विकसित कर पेटेंट प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान दिया। इस मौके पर कार्यक्रम के फैकल्टी एडवाइजरी डॉ. डिगर सिंह ने छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन की विस्तृत जानकारी साझा की तथा इस विषय पर टीम के प्रयासों और सामूहिक सहभागिता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ (आरडीसी) के निदेशक प्रो. हेमवती नंदन, टेक्नोलॉजी प्री-इन्क्यूबेशन सेल (टीपीआईसी) के समन्वयक डॉ. रोहित महर, डॉ. भास्करन एवं डॉ. वरुण बर्थवाल, साथ ही विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा एवं सहायक कुलसचिव एसपी बादल ने छात्र दल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। कहा कि यह उपलब्धि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है तथा यह विश्वविद्यालय में नवाचार, उद्यमशील शिक्षा एवं छात्र-नेतृत्व पहलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए जा रहे सतत प्रयासों का सशक्त प्रमाण है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!