पौड़ी 21 दिसम्बर। लक्ष्मणझूला पुलिस ने चेकिंग के दौरान 172 ग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा जनपद में नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी निगरानी रखते हुए सख्त एवं सतत कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला श्री भुवन चंद्र पुजारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दौराने चैकिंग भीमगोडा टी पॉइंट के पास एक नशा तस्कर अमित कुमार को 172 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।




