नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की आज मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पहले हुए कोरोना के कॉप्लीकेशन के चलते उन्हें भर्ती किया गया है।
ज्ञात हो कि शिक्षा मंत्री निशंक ने 21 अप्रैल को ट्वीट कर बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मेरे संपर्क में आए सभी लोग कोरोना टेस्ट करवाएं। मंत्री ने कहा था कि मंत्रालय का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहेगा। 61 वर्षीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री कई दिनों तक चले इलाज के बाद वह रिकवर हुए थे, लेकिन एक बार फिर से उन्हें पोस्ट कोविड जटिलताओं से जूझना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब पोस्ट कोविड खतरों को लेकर चिंताएं जताई जा रही है। क्योंकि कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोग शारीरिक स्थिलता, मानसिक बीमारियों, फेफड़ों एवं दिल संबंधी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं।
सीबीएससी की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान टाला जा सकता है,माना जा रहा था आज हो सकता था इसका ऐलान। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई थी। घोषणा से पहले उन्हें प्रधानमंत्री को भी इसकी जानकारी देनी थी। हाल ही में राज्यों से मांगे गए सुझाव पर वह यह ऐलान कर सकते थे कि बोर्ड परीक्षायें जुलाई या अगस्त में होंगी, लेकिन अब उनकी तबियत बिगड़ने से मामला फिर अधर में लटक सकता है।