पौड़ी। भारत सरकार के मार्गदर्शन में उत्तराखंड का प्रथम जेन-जी डाकघर घुड़दौड़ी स्थित गोविन्द बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर और निदेशक डॉ. विजय कुमार बंगा द्वारा उद्घाटित किया गया। तकनीक और नवाचार पर आधारित यह जेन-जी पोस्ट ऑफिस पारंपरिक डाक सेवाओं को आधुनिक डिजिटल स्वरूप प्रदान करता है।
डाकघर में माई-स्टाम्प काउंटर, पार्सल बुकिंग, पैकेजिंग सुविधा, पीपीएफ, आईपीपीबी, आधार अपडेट, डिजिटल बचत योजनाएँ, ईमेल-सक्षम सेवाएँ तथा छात्रों के लिए साप्ताहिक–पाक्षिक परामर्श शिविर जैसी विशेष सुविधाएँ उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को स्पीड पोस्ट पर 10% की छूट भी मिलेगी। यह केंद्र युवाओं को संचार, डिजिटल लेनदेन और सरकारी सेवाओं की वास्तविक कार्यप्रणाली समझने का अवसर देगा।
इस पोस्ट ऑफिस की खासियत यह है कि इसके आंतरिक और बाहरी स्वरूप को कॉलेज छात्रों ने आधुनिक वाल-पेंटिंग, थीम ग्राफिक्स और यूथ-ओरिएंटेड डिज़ाइन से सजाया है। परिसर में फ्री वाई-फाई, कैफेटेरिया, सुव्यवस्थित बैठने की जगह और छात्र-मैत्री डिजिटल काउंटर इसकी पहचान को और विशेष बनाते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक जीबीपीआईईटी दीपक मेहरा, एसओडी सीएस जीबीपीआईईटी प्रीति टम्टा, डाक निरीक्षक रुपेश मलियाल सहित अनेक अधिकारी एवं छात्र उपस्थित रहे।




