देहरादून 29 जून, उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ रहा है। वहीं इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी कोविड कर्फ्यू में ढील भी दी है। सरकार ने एक बार फिर कोविड कर्फ्यू की गाइडलाइन में थोड़ा बदलाव किया है, समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बाजार दिनांक 29 जून से 5 जुलाई 2021 तक सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे, परन्तु मसूरी एवं नैनीताल के नगरीय क्षेत्रों एवं जिलाधिकारियों द्वारा अपने जनपद में चिन्हित अन्य पर्यटक स्थलों में बाजार रविवार को खोले जाएंगे, भीड भाड़ वाले स्थानों आदि में सैनिटाइज कार्य हेतु इन नगरीय क्षेत्रों में मंगलवार को बाजार बंद रहेंगे।
राज्य के समस्त जिम कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
राज्य में स्थित खेल संस्थान स्टेडियम एवं खेल के मैदान 18 वर्ष से ऊपर वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 50% क्षमता के साथ खोले जाएंगे खेल संस्थान स्टेडियम एवं खेल के मैदान को कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोलने के लिए खेल विभाग द्वारा अपने स्तर से जारी की जाएगी। परंतु समस्त सिनेमा हॉल शॉपिंग मॉल स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क थिएटर ऑडिटोरियम आदि व इनसे संबंधित समस्त गतिविधियां अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी।
राज्य के समस्त कोचिंग संस्थान जो 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों अभ्यर्थियों को कोचिंग प्रदान करते हैं वह कोविल प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे एवं ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग के प्रावधान जारी रहेंगे, समस्त सामाजिक, राजनीतिक, खेलों की गतिविधियां मनोरंजन शैक्षिक सांस्कृतिक समारोह अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।
विस्तृत रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें