देहरादून, दिनाँक 29 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाली तीन दिवसीय कर्नल केएस मल्ल मिनी सब जूनियर बालक और बालिका जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2022 गढ़ी कैंट स्थित गोर्खा इंटर कॉलेज शुरू हुई है, बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 287 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
सोमवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि स्व. कर्नल केएस मत्ल की पत्नी, श्रीमती अरुणा मत्ल, जेपी बलूनी, डॉ डीपी भट्ट (संयुक्त सचिव खेल विभाग उत्तराखण्ड),जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीएस गुरंग, सचिव दुर्गा थापा, उपाध्यक्ष कैप्टन बी एस रावत, उमेश मौर्य, अनिल कंडवाल, नरेश गुरंग, पदम गुरंग, एके कठैत, प्रदीप कुमार सेठी, संध्या थापा, तुषार जयसवाल, अंकित प्रियंका, अश्विनी एवं लवीश कुंवर आदि मौजूद रहे।

29 अगस्त को शुरू हुए बॉक्सिंग प्रतियोगिता में युवाओं का सैलाब उमड़ आया है। भाग लेने वाले लगभग तीन सौ युवा खिलाडियों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीँ आज हुए शानदार मुकाबलों में कई अच्छे उभरते बॉक्सर नजर आए आज हुये मुकाबलों में 28 बालिकाओं और 27 बालकों मुकाबले हुए हैं. इस तीन दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कुल 19 टीमों ने भाग लिया है और कुल प्रतियोगिता में भाग लेने लेने वाले बॉक्सर 287 हैं जिसमें 80 बालिका और 260 बालक हैं।





